Aligarh: तुलसी पूजन दिवस पर सनातन प्रतिभा फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपण
अलीगढ़ः तुलसी पूजन दिवस के उपलक्ष्य में समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन द्वारा शिवाजी पार्क, आवास विकास कॉलोनी, आगरा रोड हरिगढ़ में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना ने बताया कि तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी के पौधे की पूजा करना काफी शुभ माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन तुलसी माता की पूजा अवश्य करनी चाहिए, साथ ही एक दीपक तुलसी के पौधे के समीप अवश्य जलाना चाहिए। सनातन धर्म में तुलसी पूजन दिवस के दिन मंदिरों में तुलसी के पौधे का दान देने का भी काफी खास महत्व बताया गया है। वहीं इस मौके पर अपने घर में तुलसी का पौधा लगाना भी काफी शुभ बताया गया है।
इसी क्रम में हमारी संस्था ने शिवाजी पार्क स्थित मंदिर के समीप वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन भारती ने किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना, सचिव लोकेश कुमार सिंघल, उपाध्यक्ष शिखर अग्रवाल, उपसचिव अंकित वार्ष्णेय, उपसचिव टिंकू वार्ष्णेय, भारती, मोनिका वर्मा, साक्षी साहनी, रेखा यादव, महिमा सक्सैना, तनिष्क शर्मा, गुलशन आदि मौजूद रहे।