Aligarh

Aligarh: अभियान चलाकर 61 वाहनों के विरूद्ध की कार्रवाई

अलीगढ़ः मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य शीत ऋतु में सड़क दुर्घटनाओं व उनसे होने वाले मृत्यु की संख्या में कमी लाये जाने एवं सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के पालन किये जाने के प्रति जनमानस में जागरूक किया जाना है।

इसी क्रम में मंगलवार को प्रवेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन)/प्रवर्तन-प्रथम दल एवं डॉ. ज्योति मिश्रा, यात्री/मालकर अधिकारी, अलीगढ़ द्वारा ओवरलोड माल वाहनों, गलत नम्बर प्लेट लगाकर संचालित वाहनों, बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के संचालित वाहनों, सड़क के किनारे खड़े अवैध वाहनों एवं रेट्रो-रिफ्लेक्टिव न लगाकर संचालित वाहनों के विरूद्ध जागरूकता एवं चेकिंग कार्यवाही की गयी है। वाहन चालकों को अपनी वाहनों में अनिवार्य रूप से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाकर एवं रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर ही संचालित किये जाने हेतु जागरूक किया गया तथा माल वाहनों के चालकों को अपने वाहनों में ओवरलोडिंग न करने तथा गलत नम्बर प्लेट लगाकर वाहन को संचालित न करने के प्रति जागरूक किया गया। मार्ग पर वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाईट के लो बीम/हाई बीम के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी तथा मार्ग पर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों एवं यातायात नियमों के पालन किये जाने की शपथ दिलायी गयी।

मार्ग चेकिंग के दौरान कुल 2 मालवाहनों को ओवरलोडिंग के अभियोग में निरूद्ध किया गया, बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के संचालित 18 वाहनों के चालान किये गये तथा 5 बिना रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाये संचालित वाहनों के चालान किये गये तथा हेलमेट के अभियोग में 24, मोबाइल फोन के अभियोग में 4, फिटनेस के अभियोग में 2, बिना बीमा के अभियोग में 2, अनधिकृत संचालित 3 वाहन एवं राँग साइड ड्राइविंग के अभियोग में 01 वाहन के चालान किये गये, इस प्रकार कुल 61 वाहनों के विरूद्ध चालान/निरूद्ध की कार्यवाही की गयी। उक्त अभियान के दौरान वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवाये गये तथा वाहन चालकों एवं अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा पेम्फ्लेट भी वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *