Aligarh: इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ ने धूमधाम से मनाया चार्टर दिवस
अलीगढ़ः इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ द्वारा 58वां चार्टर दिवस धूमधाम से मनाया गया। इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ पिछले 58 साल से समाज सेवा में जुटा है। इस अवसर पर पास्ट प्रेसिडेंट चार्टर सदस्य उर्मिल वाडरा, मंजू जैन, रश्मि भार्गव व नूतन नैय्यर द्वारा जरूरतमंद स्ट्रीट वेंडर्स को हाथ ठेला प्रदान किए गये। हाथ ठेला पाकर स्ट्रीट वेंडर्स की खुशी देखने लायक थी।
इस अवसर पर क्लब के उपस्थित सभी पूर्व अध्यक्षों का सम्मान भी किया गया। क्लब के पदाधिकारियों ने क्लब को अपने आशीर्वचन से नवाजा व वादा किया कि यह क्लब भविष्य में भी समाजसेवा के किसी भी कार्य से पीछे नहीं हटेगा। क्लब की अध्यक्षा संगीता सिंघल ने कहा कि शहर में किसी भी जरूरतमंद की आवश्यकता पूर्ति के लिए अपना क्लब हमेशा तत्पर रहेगा।
इस मौके पर क्लब की सचिव पूनम धीरेंद्र, कोषाध्यक्ष सीमा भल्ला, आइएसओ नीता अग्रवाल, एडिटर अंजलि गर्ग व दीपाली बत्रा, लवीना गुप्ता, राधा, वन्दना महेश्वरी, तूलिका अग्रवाल, आभा मित्तल, नीलम बगई, वीणा अग्रवाल, प्रीति वाड्रा, उर्मिला वाड्रा, मधु मित्तल, डॉली गुप्ता, रीत सिंह, नाजमा मसूद, रितु अग्रवाल, रश्मि भार्गव, मंजू जैन, भारती जुनेजा, मनीषा यादव, हर्षा अरोरा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।