Aligarh: अलीगढ़ में 75वां जनपद स्तरीय पीआरडी स्थापना दिवस मनाया
अलीगढ़ः युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा सोमवार को 75वां जनपद स्तरीय पीआरडी स्थापना दिवस महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह में परेड का नेतृत्व राहुल कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक डीआरडीए भाल चन्द्र त्रिपाठी द्वारा परेड की सलामी ली गयी। उन्होंने पीआरडी जवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे अवसर पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
स्थापना दिवस समारोह में जिला क्रीडा अधिकारी राम मिलन, जिला युवा कल्याण अधिकारी मतगंजन प्रसाद कुशवाहा एवं समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों कि देख-रेख मंे रस्साकसी एवं 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। 3 टोलियों द्वारा मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया, जिसमें पंकज शर्मा के नेतृत्व में मार्च कर रही टोली ने प्रथम स्थान, दीपक कुमार के नेतृत्व में मार्च कर रही टोली ने द्वितीय स्थान एवं राजकुमारी शर्मा के नेतृत्व में मार्च कर रही टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता पीआरडी जवानों को जिला क्रीडा अधिकारी एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
Aligarh: 75वां जनपद स्तरीय पीआरडी स्थापना दिवस मनाया pic.twitter.com/5blSKUyVPY
— DNSP NEWS (@dnsp_news) December 11, 2023