Aligarh: विकास भवन के दो कर्मचारियों को दी विदाई
अलीगढ़ः विकास भवन के गांधी सभागार में जिला विकास कार्यालय में कार्यरत पत्रवाहक करणपाल एवं जीप चालक को भाव भरी विदाई दी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य, परियोजना निर्देशक बालचंद त्रिपाठी, डीसी मनरेगा दीनदयाल, सहायक लेखाकार अश्वनी पांडे, वरिष्ठ प्रशासनकारी सुशीला देवी एवं सेवानिवृत कर्मचारी एवं शिक्षक पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता राजेश गौड़, सीडीओ स्टेनो भूपेंद्र सिंह, दो स्टेनो सुनील कनौजिया, विजेंद्र सिंह, नेक बहादुर बृजभूषण, योगेश कुमार, समीरूद्दीन, अरविंद, प्रेम नारायण, उबेद, जीप चालक धर्मेंद्र सिंह, शिवम, अर्जुन, राजेश सफाई कर्मचारी, हरेंद्र चौकीदार, वीरेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सेवानिवृत्ति दोनों कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह, कंबल, शॉल व पेंट शर्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद अपने किसी न किसी कार्य में व सामाजिक कार्य मे व्यस्त रहना चाहिए तथा उनका विदाई के साथ शुभकामनाएं दी। इस अवसर परियोजना निदेशक बालचंद त्रिपाठी ने भी अपना संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्ति का समय बहुत ही सुंदर होता है, क्योंकि कर्मचारी शासकीय कार्य से निवृत हो जाता है और कहीं भी जाए कहीं भी आए स्वतंत्र रहता है। इस अवसर पर कविता पाठ कराकर विदाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने की, जबकि कुशल संचालन राजेश गौड़ ने किया।